अनिल कपूर के कारण हीरो नहीं बन पाए थे बोनी कपूर, आज जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भले ही कभी स्क्रीन पर दिखाई न दिए हो, लेकिन उनके जीवन में मची उथल-पुथल ने उन्हें कई बार लाइमलाइट में ला दिया।
अभिनेत्री श्रीदेवी संग शादी या फिर बेटे अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बोनी अक्सर मीडिया की हेडलाइंस में छाए रहे।
आज भले ही एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर हो, लेकिन कभी वह कैमरे के पीछे नहीं बल्कि, आगे आकर हीरा बनना चाहते थे।
1999 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बोनी ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर अपने सफर के बारे में बताते हुए हीरो बनने की अपनी दबी इच्छा को शेयर किया था।
बोनी ने कहा था, "एक्टर बनने का मन था मेरा, लेकिन पक्का इरादा नहीं किया था। वहीं, अनिल एक्टर बनने के लिए मुझसे ज्यादा दृढ़ था तो मुझे पीछे हटना पड़ा क्योंकि अनिल के सपने को पूरा करने की खातिर किसी को तो सपोर्ट करने के लिए पीछे खड़े रहना था।