A view of the sea

इन 6 मुसाीबतों से मुक्ति दिलाएगी हरी इलाइची

इलायची के सेवन से पाचन तंत्र की समस्याएं, जैसे अपच, गैस, और एसिडिटी कम होती हैं। 

यह पेट की मांसपेशियों को आराम देता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

इलायची को चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है। यह माउथ फ्रेशनर का काम करती  है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ ने “स्वास्थ्य का प्राकृतिक संजीवनी” का नाम दिया है, जो इसकी औषधीय शक्ति को दर्शाती  है।

इलायची की तासीर ठंडी होती है। 

इलायची में ऐसी प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं जो कि पाचन तंत्र में सुधार लाती हैं। 

यह हेल्थ को ठीक रखने में सहायक होती हैं। इलायची सिर्फ एक मसाला ही नहीं, बल्कि एक औषधीय से भरा खजाना भी है। 

ये भी देखें