'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन अक्सर कंटेस्टेंट के साथ अपने निजी और पेशेवर किस्से शेयर करते रहते हैं।
कंटेस्टेंट ने बिग बी से लव मैरिज में दरार को लेकर सवाल किया तो आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
केबीसी सीजन 16 के इस हफ्ते के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि शादी के बाद उनके परिवार में अलग-अलग राज्यों से लोग आए हैं।
इस दौरान कंटेस्टेंट ने बिग बी से यह भी कहा कि उनकी लव मैरिज में दरार है। इस पर अमिताभ ने कंटेस्टेंट को जवाब दिया।
उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा कि 'हम उत्तर प्रदेश से हैं, लेकिन हमारे परिवार में विविधता के कई उदाहरण हैं।
मेरे भाई की शादी सिंधी परिवार में हुई है, मेरी बेटी की शादी पंजाबी परिवार में हुई है और मेरा बेटा मैंगलोर से है।
अमिताभ बच्चन का यह बयान ऐसे समय आया है जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं।