Jan 15, 2025
Akriti Pandey
पाकिस्तान के हाथ ये क्या लग गया ?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोने का भव्य भंडार मिलने का दावा किया जा रहा है।
प्रांतीय सरकार का दावा है कि इसकी वैल्यू 700 अरब पाकिस्तानी रुपया है।
पंजाब के खदान और खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने मिडिया को बताया कि हमने वहां के अटक जिले में 28 लाख तोला सोने के भंडार खोजा है।
उनका कहना है कि पाकिस्तान के जियोलॉजिकल सर्वे ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक रिसर्च शुरू कि थी।
वहां के मंत्री ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने के भंडार की कीमत लगभग 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपए है।
सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बनाए हैं और इसकी प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी।
पाकिस्तान की सरकार का मानना है कि सोने की नीलामी से उनके देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसरों बनेंगे।
ये भी देखें
मृत इंसान के शरीर का ये अंग खाना अघोरियों को होता है बेहद पसंद
महाकुंभ 2025 में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, ये 10 तस्वीरें देख कहेंगे वॉव
ये आदतें बना सकती है आपको अमीर
नस खींचकर बना दिया जाता है नपुंसक, आसान नहीं होती नागा साधुओं की ट्रेनिंग