पाकिस्तान ने बांग्लादेश में ऐसा क्या भेजा? जिसे मच सकती है तबाही
Akriti Pandey
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से एक के बाद एक भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ती जा चली जा रही हैं।
एक समय ऐसा था,जब बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ हुआ करते थे और आज दोनों एक दूसरे के करीबी दोस्त बन गये है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तान से ढाका के लिए रवाना हुए जहाज मे बांग्लादेश में भारी मात्रा में आरडीएक्स और AK47 हथियार पहुंचाया गया है।
आपको बता दे, जहाज एमवी अल बखेरा में करीब 250 किलो आरडीएक्स और 100 से ज्यादा AK47 और गोला-बारूद छिपाया गया था।
जानकारी के अनुसार जहाज में 720 टन पशु चारा और सब्जी का माल था। परंतु चटगांव बंदरगाह के सेफ हाउस में पहले ही आरडीएक्स और हथियार और गोला-बारूद उतार दिया गया था।