May 20, 2023
Priyambada Yadav
पंगा क्वीन ने ऐसा क्या किया जो फिल्म “जजमेंटल है क्या” को छोड़, लोग कपड़े को लेकर हुए जजमेंटल
वार्डरोब मालफंक्शन एक ऐसी चीज है जो लगभग आए दिन सभी के साथ होता रहता है
लेकिन जब यही सेम सेलेब्रिटीज के साथ होता है, तो ये मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां में छा जाता है
और ऐसा ही कुछ कंगना रनौत और राजकुमार राव के फिल्म “जजमेंटल है क्या” के इवेंट दौरान पंगा क्वीन के साथ भी हुआ
दरअसल, फिल्म के इवेंट में कंगना ने ग्रीन गाउन पहना था, जो साइड से कट होने के साथ ही थोड़ा सा ट्रांसपेरेंट भी था
ऐसे में जब अभिनेत्री मीडिया के सामने फोटो के लिए पोज दे रही थी तो इनके अतरंगी ड्रेस का जलवा इन पर ही भारी पड़ गया
और इतना कुछ दिखा गया जिसके लिए उन्हें खुद ही इंबैरेस होना पड़ा, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को छोड़ इनके कपड़े को लेकर जजमेंटल हो गए
अभिनेत्री का वार्डरोब मालफंक्शन फोटो देखें
ये भी देखें
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान