कुछ लोग इंस्टाग्राम रील्स के नाम पर सड़क पर बेहूदा हरकतें करने से नहीं चूकते।
हाल ही में एक शख्स को ऐसा करना भारी पड़ गया।
जो वीडियो सामने आया है, उसमें शख्स बीच बाजार में ब्रा पहनकर डांस करते हुए रील बना रहा था।
आसपास मौजूद लोगों को उसकी हरकत पसंद नहीं आई और लोगों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
शख्स लगातार पीटने वाले शख्स के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है।
हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो कब का और कहां का है, लेकिन यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई इसका मजाक उड़ा रहा है तो कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है।