गैस सिलेंडरों पर लिखे नंबरों का क्या होता है मलतब? जिंदगी के लिए खतरानाक है इग्नोर करना
Akriti Pandey
आपको बता दे सिलेंडर पर लिखे नंबर का संबंध ग्राहकों से ही होता है और ये आपके सुरक्षा से ही संबंधित होती है।
तो आइए आपको बताते है गैस सिलेंडरों पर लिखे नंबर का मतलब।
सिलेंडर पर A,B,C और D लिखे होने का मतलब महीनों से होता है।
और जो अंक ने लिखे हो उसका मतलब साल से होता है।
एक साल में 12 महीने होते है और महीनों को चार अक्षरों में बांटा गया है,जो है A,B,C और D
A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च से संबंधित है, B का मतलब अप्रैल, मई और जून से है,और C से जुलाई, अगस्त, सितंबर है और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर से है।
अगर आपको सिलेंडरों पर B.15 लिखे नजर आये तो उसका मतलब होगा कि सिलेंडर अप्रैल, मई, जून और 15 का मतलब 2015 को एक्स्पायर होगा।
तो आप सिलेंडरों लिखे अक्षर और नंबर से उसके एक्स्पाइरी डेट का पता लगा सकते है।