कितनी है हनुमान जी की स्पीड, कैसे लडाकू विमान भी फेल?
राम भक्त हनुमान जी से जुड़े कई मनभावन किस्से महाकाव्य रामायण में मिल जाते हैं।
पवनपुत्र हनुमान को कई शक्तियां मिली थीं, जिनमें से एक थी उनकी हवा में उड़ने की शक्ति।
हवा में लंबी छलांगें लगाने वाले भगवान हनुमान के किस्से तो कई सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी स्पीड कितनी थी?
बजरंग बलि की इस शक्ति के बारे में महाकाव्य रामायण में जिक्र किया गया है।
हनुमान चालीसा में बजरंग बलि जी की स्पीड के बारे में भी बताया गया है।
दोहे में लिखा है कि 'जुग सहस्त्र जोजन पर भानु, लील्यो ताहि मधुर फल जानू'...जिसका मतलब है कि हनुमान जी ने एक युग सहस्त्र योजन की दूरी पर स्थित भानु को लील लिया था।
अनुमान लगाएं तो पृथ्वी से सूर्य तक की यात्रा के दौरान उनकी स्पीड लगभग 11 किलोमीटर प्रति सेकंड से भी तेज रही होगी।
आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि वर्तमान में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान की स्पीड करीब 24 सौ किमीटर प्रति घंटा है।