A view of the sea

क्या होती है Cryptocurrency ?

Cryptocurrency एक तरह की डिजिटल मुद्रा होती है,और इसे “वर्चुअल करेंसी” भी कहा जाता हैं। 

क्रिप्टो करेंसी दो शब्दों से मिलकर बनी है, “Crypto” मतलब होता है छुपा हुआ और “Currency” का अर्थ होता है मुद्रा।

आपको बता दे,क्रिप्टो करेंसी पर किसी देश के सरकार या बैंक का कोई नियंत्रण नहीं होता है।

और ना ही तो कोई भी संस्था इसकी कीमत तय कर सकती है। ये मुद्रा पूरी तरह बाज़ार नियंत्रित रहता है।

इस मुद्रा के जरिए आप ऑनलाइन लेनदेन ही कर सकते है ।

बिटकॉइन (bitcoin),डॉगकॉइन (Dogecoin)  पीरकॉइन (PPC), रिपल (XRP) आदि क्रिप्टो करेंसी है।

आपको बता दे,बिटकॉइन दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मे से एक है।

ये भी देखें