May 24, 2024
Sailesh Chandra
क्या है बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर?
दुबई दुनिया के खूबसूरत शहरों में से एक है
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा है
इसकी लंबाई 820 मीटर है और इसमें 163 मंजिलें हैं
163 मंजिला इस इमारत में दुनिया की सभी बेहतरीन सुविधाएं मौजूद है
बता दें कि बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हैं
इसलिए वहां सिर्फ उन ऑफिस से जुड़े हुए लोगों को ही जाने की अनुमति होती है
इसके साथ ही बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मूवी शूट भी होता रहता है
बुर्ज खलीफा घूमने के लिए कोई भी जा सकता है
जिसके लिए टिकट लेना जरुरी होता है
हालांकि कुछ एरिया में आम जनता को जाने की अनुमति नहीं है
ये भी देखें
शराब पीने के बाद कितनी देर तक रहता है दिमाग पर उसका असर?
ट्रंप के शपथ लेने से पहले ईरान करेगा बड़ा खेला, जाने क्या है khamenei का प्लान?
महाकुंभ में शाही स्नान से धुल जाएंगे सारे पाप, जानिए कितनी पुरानी है परंपरा?
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर