A view of the sea

क्या है बुर्ज खलीफा के टॉप  फ्लोर पर?

दुबई दुनिया के खूबसूरत शहरों में से एक है

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा है

इसकी लंबाई 820 मीटर है और इसमें 163 मंजिलें हैं

163 मंजिला इस इमारत में दुनिया की सभी बेहतरीन सुविधाएं मौजूद है

बता दें कि बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हैं

इसलिए वहां सिर्फ उन ऑफिस से जुड़े हुए लोगों को ही जाने की अनुमति होती है

इसके साथ ही बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मूवी शूट भी होता रहता है

बुर्ज खलीफा घूमने के लिए कोई भी जा सकता है

जिसके लिए टिकट लेना जरुरी होता है

हालांकि कुछ एरिया में आम जनता को जाने की अनुमति नहीं है

ये भी देखें