क्या है वजन घटाने का 9-1 रूल? बिना जिम जाए पतली हो जाएगी कमर
आज के टाइम पर मोटापा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिससे बीमारियां भी शरीर में घर बना लेती है।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर वजन घटाने के लिए 9-1 रूल काफी पॉप्युलर हो रहा है
क्या आप जानते हैं कि 9-1 रूल क्या है और इसके फायदे क्या हैं?
सबसे पहले आपको बता दे कि 9 का मतलब रोज 9000 स्टेप चलना है यानी आपको फिट रहने के लिए हर दिन 9000 स्टेप्स कंप्लीट करने होंगे
रिसर्च के अनुसार एक वयस्क को फिट रहने के लिए एक दिन में 9000 स्टेप्स जरूर चलनी चाहिए इससे 250 से 350 कैलोरी बर्न होती है
9-1 रूल में 8 का मतलब है, 8 गिलास पानी। हर दिन काम से कम 8 गिलास पानी पीना भी बहुत जरूरी होता है
7 का मतलब है, 7 घंटे की नींद। वही 6 का मतलब है 6 मिनट की मेडिटेशन है।
5 के बारे में बात करें तो खाना में कम से कम 2 सर्विंग फ्रूट और 3 सर्विंग सब्जी लेनी होगी। इससे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।
4 का मतलब होता है, आपको 8 घंटे की वर्किंग अवर्स में कम से कम 4 छोटे ब्रेक लेने होंगे।
3 का मतलब है हेल्दी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को स्कीप ना करें क्योंकि इससे आप बेवक्त ओवरहीटिंग करने से बचेंगे।
2 का मतलब है, सोने और डिनर के बीच 2 घंटे का गैप रखना। वही 1 का मतलब है फिजिकल एक्सरसाइज करना इसमें वॉक, जॉगिंग, रनिंग और कोई भी फिजिकल एक्टिविटी आ सकती है।