क्या होती है अचार सहिंता? आपके पूरे राजनीतिक करियर को कर सकता है बर्बादक्या होती है अचार सहिंता? आपके पूरे राजनीतिक करियर को कर सकता है बर्बादबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगाकहा जा रहा है कि शायद आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू होने की उम्मीद है।लेकिन आज हम आपको बताएंगे की क्या है आचार संहिता ?आचार संहिता लागू होते ही राज्य सरकार और सभी राजनीतिक दलों पर नैतिक और परिचालनात्मक प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं.इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सत्ता में बैठे लोगों को कोई अनुचित लाभ न मिले.इस अवधि के दौरान सभी सरकारी काम पूरी तरह से बंद नहीं होते हैं.