A view of the sea

सही शब्द क्या है 'रुपए' या 'रुपये', जानिए रिजर्व बैंक के नोटों में कैसे लिखा जाता है?

इंसान के जीवन में सबसे अधिक महत्व पैसों का होता है, जिसके लिए लोगों को कई मजबूरियों का सामना करना पड़ता है।

हम लेखनी में रुपये/रुपए की शुद्धता के बारे में बात कर रहे हैं, इन दोनों में कौन-सा शब्द लिखना सही रहेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोट जारी किए जाते हैं, आइए जानते हैं इन नोट पर क्या लिखा रहता है?

बता दें कि, आीबीआई के नोट पर ध्यान से देखेंगे तो सभी प्रकार के नोटो पर ‘रुपये’ लिखा हुआ रहता है, हालांकि, एक्सपर्ट की मानें तो रुपए या रुपये दोनों ही लिखा जा सकता है।

वहीं अगर व्याकरण की भाषा के शुद्ध वर्तनी से समझें तो ‘रुपया’ और ‘रुपए’ सही माने जाते हैं, वहीं, रुपये को अशुद्ध वर्तनी में रखा गया है।

बताते चलें कि हिन्दी भाषा में अधिकांश शब्द संस्कृत भाषा से आए हैं, रुपया भी संस्कृत भाषा के ‘रौप्यम्’ से बना है। 

वहीं, एकवचन में रुपया और बहुवचन में रूपये का प्रयोग सही होता है, (संस्कृत भाषा में ‘य:’ का बहुवचन ‘ये {य: यौ ये} होता है)।

ये भी देखें