A view of the sea

शिवरात्रि और महाशिवरात्रि क्या हैं दोनों में अंतर?

सावन का महीना चल रहा हैं ऐसे में हर एक इंसान शिवभक्ति में लीन हैं 

सोमवार का दिन मुख्यतः शिवरात्रि, प्रदोष और महाशिवरात्रि भगवान शिव के दिन माने जाते हैं 

लेकिन क्या आप इस बात से वाखिफ भी हैं कि शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों अलग-अलग होती हैं 

जी हाँ! शिवरात्रि वो हैं जो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पूजी जाती हैं 

तो वही महाशिवरात्रि वो है जो फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती हैं 

जिसे लेकर मान्यता हैं कि फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि को शिव-गौरी का विवाह हुआ था 

तो वही शिवरात्रि को लेकर मान्यता हैं कि इसी दिन शिवशम्भू पहली बार ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे 

ये भी देखें