A view of the sea

सलमान खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले काले हिरण और समान्‍य हिरण में क्या हैं अंतर?

Bollywood के भाईजान सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के निशाने पर हैं।

मामला काला हिरण (blackbuck) के शिकार के बाद शुरू हुआ है।

काला हिरण के शिकार करने की वजह से बिश्‍नोई समाज सलमान खान से नाराज चल रहा है।

आमतौर पर लोग काले हिरण और समान्‍य हिरण में अंतर नहीं कर पाते हैं। लेकिन दोनों में कई अंतर होते हैं

जहां काले हिरण को कृष्‍ण मृग के नाम से जाना जाता है। तो वहीं अंग्रेजी में इसे ब्‍लैक बक कहा जाता हैं।

वहीं रंग की बात करें तो काले हिरण का रंग कम उम्र में भूरा और उम्र बढ़ने पर काला हो जाता है। वहीं सामान्‍य हिरण का रंग हल्‍का या गहरा भूरा होता है।

ये भी देखें