शादी की रस्में हिंदू शादियों में सबसे मुख्य सात फेरे की रस्म होती है और इससे पहले एक बेहद जरूरी रस्म होती है वर और वधु का गठबंधन की. चलिए जानते हैं इसका महत्व.
गठबंधन की रस्म शादी में गठबंधन की ये रस्म बहुत मायने रखती है. इस रस्म में फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन के दुपट्टे में चुनरी से गांठ लगाई जाती है जिसके बाद फेरे लिए जाते हैं.
बेहद जरूरी है गठबंधन दूल्हा-दुल्हन के गठबंधन के लिए गुलाबी या पीले रंग की चुनरी का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि बिना गठबंधन किए शादी संपन्न नहीं होती है.
क्यों किया जाता है गठबंधन? शादी की रस्म में दुल्हन की चुनरी और दूल्हे के दुपट्टे को एक साथ गांठ लगाकर जोड़ा जाता है. इस रस्म को एकता और सद्भाव के बंधन का प्रतीक माना जाता है.
यह है धार्मिक मान्यता यह रस्म दो लोगों को जोड़ने का प्रतीक है. धार्मिक मान्यता है कि इस रस्म से दूल्हा और दुल्हन का रिश्ता हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है.
गठबंधन का धार्मिक महत्व शादी के समय दुल्हा और दुल्हन के गठबंधन की रस्म दूल्हे की बहन निभाती है. मान्यता के अनुसार यह रस्म वर और वधू को भावनात्मक और मानसिक रूप से साथ लाती है.
जुड़ते हैं दो परिवार वास्तव में गठबंधन न सिर्फ दो लोगों के बंधन का प्रतीक है, बल्कि यह रस्म दो परिवारों को जोड़ने और उनमें सामंजस्यता बढ़ाने का प्रतीक भी मानी जाती है.