जब हम हिन्दी में बोलते हैं तो अंग्रेजी, उर्दू, अरबी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं के शब्दों का भी प्रयोग करते हैं।
इनमें से कई शब्द इतने लंबे समय से प्रयोग में हैं कि हम उन्हें हिंदी शब्द मानने लगे हैं।
अब बोतल को ही ले लीजिए। आप इसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप इसका हिंदी नाम जानते हैं?
जी हां, बोतल शब्द पुर्तगाली शब्द 'बोटाल्हो' से लिया गया है जिसका हम इस्तेमाल करते हैं। इसका हिंदी नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल बोतल को हिंदी में 'शीशी' कहा जाता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल बहुत कम होता है।