A view of the sea

क्या है परिणीति शादी की चूड़ा सेरेमनी की रस्म ?

बॉलीवुड की स्टार परिणीति चोपड़ा जल्दी राघव चड्ढा से 24 सितंबर को शादी के बंधन में बनने वाली है

परिणीति आज चूड़ा की रस्म पूरी करेंगी, पंजाबी वेडिंग में यह रस्म बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट मानी जाती है

दुल्हन के हाथों पर मेहंदी रची होती है जिसके बाद कलीरे से सजा हुआ चूड़ा पहनाया जाता है

पंजाबी शादी में लाल चूड़ा और कलीरे पहनना रसम का हिस्सा है जो दुल्हन के मामा उसे पहनते हैं

शादी से पहले चूड़े को दूध में भिगोकर रखा जाता है चूड़ा पहने के दौरान दुल्हन आंखें बंद कर लेती है

चूड़ा पहना समृद्धि का सकेत माना जाता हैं, वहीं दुल्हन लगभग 1 साल तक चूड़ा पहने रहती है

बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा, सोनम कपुर और दीपिका पादुकोण समेत तमाम एक्ट्रेस ने शादी में चूड़ा पहने था

ये भी देखें