A view of the sea

क्या है दुनिया की सबसे भयानक नौकरी? हो सकते हैं जिंदा शरीर के टुकड़े

दुनिया में बहुत से ऐसे काम में जिसे करन के लिए व्यक्ति को अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता हैं।

उसमें से एक हैं, नार्थ सी में खडे़ होकर कई बड़े-बड़े जहाज या शिप के नीचे लगे प्रोपेलर(Propeller) की मरम्मत करना।

प्रोपेलर(Propeller) उन ब्लेडों को कहते है जो जहाज को गति देकर उसे आगे बढ़ते है और ये ब्लेडस काफि शार्प होतें हैं।

यह ब्लेडस कई बार काम करना बंद कर देते है और इनके ठीक होने के तुरंत बाद यह चल जाते है जिसकी वजह से अगर इंजीनियर वहां से नहीं हटा तो उनकी मौत भी हो सकती हैं।

इसके अलावा समुद्र में खडी पनडुब्बियों के अंहर इस प्रकार के बेहद ही मुश्किल काम करने पड़ते है और वहां का पानी भी बेहद ठंडा होता है।

नार्थ सी में समुद्र के पानी का तपमान अक्सर 5-8 डिग्री रहता है और ऐसे में उनको इसकी गहराई में जाकर काम करन पड़ता हैं।

शिप के प्रोपेलर(Propeller)और मशीनरी को ठीक करना किसी के बाए हाथ का खेल नहीं होता, गहराई में कोसो मील जाकर उनको कई खतरनाक जीवों का सामना करना पड़ता हैं।

ये भी देखें