चारधाम यात्रा में अगर जाम में फंसे तो?

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रृद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

चारधाम के कपाट आगामी 10 मई को खुलने जा रहे हैं। ऐसे में पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए खास प्लान बना रहा है।

ट्रैफिक की चुनौती से निपटने के लिये पौड़ी पुलिस टीम के साथ मिलकर ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लानिंग तैयार कर रहे हैं जिससे यात्रा में ट्रैफिक लोड न पड़े।

वहीं अगर आप जाम से बचना चाहते हैं तो भीड़ ज्यादा हो अपने वाहन को पहले ही रोक लें और आगे न बढ़ें।

आप आस-पास के होटल पर ही ठहर जाएं जिससे चारधाम से जुडे जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था न चरमराये।

चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग की ग्रीन कार्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। ग्रीन कार्ड नहीं होने पर आपको आगे जाने नहीं दिया जाएगा।