पहाड़ों से भी शक्तिशाली हनुमान जी का गदा का नाम क्या था?
Akriti Pandey
राम भक्त हनुमान बचपन से ही शक्तिशाली बालक थेऔर हनुमान जी की तरह उनका अस्त्र गदा भी बहुत शक्तिशाली माना गया है।
हनुमान जी किसी चित्र में गदा के साथ ही दिखते है। उसे देखकर क्या आपको कभी ख्याल आया है कि गदा का नाम क्या है और उनको किसने दी?
तो आइए आपको हनुमान जी के गदा से जुड़ी जानकारी देते है।
हनुमान जी की गदा का नाम 'कौमोदकी' गदा है और देवता कुबेर ने हनुमान जी को गदा दी थी ।
कुबेर ने हनुमान जी को वरदान देते हुए कहा था कि जब वे गदे के साथ युद्ध लड़ेगे तो उनको कोई भी परास्त नहीं पायेगा।
आपको बता दे कि, हनुमान जी की गदा सोने की थी और उसमें इतना बल था कि वो पहाड़ों तक भी तोड़ सकती थी।
वायु पुत्र को हनुमान को गदा मिलने के पीछे भी एक रोचक कहानी है।
बात है उस समय की जब छोटे हनुमान ने सूर्य को निगल लिया था जिसके कारण हर जगह अंधकार छा गया था और तब इंद्र ने अपने ब्रज से हनुमान पर प्रहार कर दिया। जिसके कारण हनुमान जी के पिता पवन देव नाराज हो गए और हवा की गति को रोक दिया।
तब पवन देव के गुस्सा को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने हनुमान जी को अपनी अपने शक्तियां दी।उसी समय देवता कुबेर ने हनुमान जी को भेंट स्वरूप में गदा दिया था।