A view of the sea

JEE एग्जाम में कितनी थी IIT बाबा की रैंकिंग ?

महाकुंभ में वायरल हुए IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वे हरियाणा के  रहने वाले हैं।

महाकुंभ में वायरल हुए IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वे हरियाणा के  रहने वाले हैं।

स्कूलिंग उन्होंने हरियाणा के झज्जर में पूरी की उसके बाद उन्होंने JEE की तैयारी के लिए एक साल का ड्रॉप लिया था।

आपको बता दे कि,JEE में उन्हें 731वीं रैंक मिली थी और अभय सिंह का  IIT बॉम्बे में एडमिशन हुआ।

IIT बाबा ने बीटेक में Aerospace Engineering को चुना और साथ मे मास्टर इन डिजाइनिंग भी की।

डिजाइनिंग और फोटोग्राफी में रुचि के कारण इन्होंने  वोग और जीक्यू के लिए काम भी  किया।

फिर वे डिप्रेशन का शिकार हो गये और आध्यात्म की राह पर चल पड़े।

उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और आध्यात्मिक की मार्ग को अपनाया लिया और अब II Tian बाबा के नाम से फेमस हो चुके हैं।

ये भी देखें