Nov 11, 2024
Preeti Pandey
आखिर क्या थी वजह? जो कैकेयी की काली साड़ी देख कांप उठे थे दशरथ!
रामायण की कथा में
दशरथ की पत्नी और भरत की माता कैकेयी का चरित्र बहुत महत्वपूर्ण है।
कैकेयी दशरथ की प्रिय रानी थीं, लेकिन उनकी जिद के कारण भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास भोगना पड़ा।
कैकेयी के चरित्र के बारे में कई किंवदंतियां हैं और इसमें उनका कोपभवन में जाकर बैठना भी शामिल है।
दशरथ को अपनी बात मनवाने के लिए कैकेयी ने अपने राजसी वस्त्र उतार दिए और मोटे कपड़े से बनी काली साड़ी पहन ली।
मोटे कपड़े से बनी काली साड़ी में कैकेयी को देखकर राजा दशरथ दुर्भाग्य के भय से कांपने लगे।
दरअसल, कैकेयी को अच्छे वस्त्र और आभूषण पसंद थे, लेकिन जब दशरथ ने उन्हें उस वेश में देखा तो वे डर गए।
कोपभवन में कैकेयी ने राम को वनवास भेजने का वरदान मांगा, जिसे सुनकर दशरथ बहुत दुखी हुए।
उन्होंने कैकेयी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपनी दोनों इच्छाएं पूरी करने पर अड़ी रहीं।
कैकेयी के हठ के कारण राम, सीता और लक्ष्मण को 14 वर्ष का वनवास भोगना पड़ा।
ये भी देखें
रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलती है ये खास सुविधाएं
मौत के बाद अपनों की ही लाश को नोच-नोचकर खा जाते हैं यहां के लोग
JEE एग्जाम में कितनी थी IIT बाबा की रैंकिंग ?
White House की सिक्योरिटी जान खड़े हो जाएगे आपके रोंगटे?