बिना किसी सब्सक्रिप्शन और पेड प्लान के आप वॉट्सऐप पर चैट के अलावा फोटो शेयर जैसी सर्विसेस का मजा उठाते है।
कभी-कभी आपके मन में भी सवाल आता होगा कि फ्री में ऐसी सर्विसेस यूजर्स को देने के बावजूद वॉट्सऐप कमाई कैसे करता है।
बाकि प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप ऐड्स से पैसे नहीं कमाता है. वहीं कुछ को लगता है कि पैरेंट कंपनी Meta इसको सपोर्ट करती है. लेकिन ऐसा नहीं है।
वॉट्सऐप की असल कमाई इंडीविजुअल यूजर्स से नहीं बल्कि कॉर्पोरेट कस्टमर्स से होती है. जोकि बिजनेस सर्विसेस यूज करते हैं.
वॉट्सऐप कॉर्पोरेट कस्टमर्स से इंडीविजुअल यूजर्स से भी बात करने के पैसे लेती है. इसके अलावा कॉर्पोरेट कस्टमर्स वॉट्सऐप लिंक के लिए भी पैसे देते हैं.
इन वॉट्सऐप लिंक में फेसबुक ऐड्स से वॉट्सऐप चैट को सिर्फ एक क्लिक में जोड़ता है. इस फीचर की मदद से कंपनी अरबों डॉलर कमाती है.