A view of the sea

       कब और किस सन में पहली बार   पहनी थी महिलाओं ने ब्रा, कौन थी वो                    पहली महिला?

'वोग' मैगजीन ने 1907 में 'Brassiere' शब्द को लोकप्रिय बनाया।

ब्रा का विरोध भी हुआ और यह फेमिनिस्ट मूवमेंट से जुड़ा।

हर्मिनी कैडोल ने 1869 में कॉर्सेट को दो टुकड़ों में बांटकर ब्रा की शुरुआत की।

ब्रा के आधुनिक रूप को फ्रांस ने विकसित किया और इसे लोकप्रिय किया।

20वीं सदी में ब्रा का चलन शुरू हुआ और फिर पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल होने लगा।

आज ब्रा की कई वैरायटी हैं और महिलाएं अपनी पसंद और आराम के अनुसार चुन सकती हैं।

मेडिकल एक्सपर्ट सही साइज की ब्रा पहनने की सलाह देते हैं।

गलत साइज की ब्रा से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे पीठ दर्द और अन्य बीमारियाँ।

ये भी देखें