A view of the sea

पाकिस्तान में कब और कौन-सा मोबाइल फोन सबसे पहले हुआ था लॉच? चलिए जानते हैं

आज के समय में सबसे इंसानों के लिए मोबाइल सबसे जरूरी चीज बन गई है। 

भारत में तेजी से मोबाइल इंडस्ट्री ग्रो कर रही है।

इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि भारत में आज के समय में हर दिन नए मोबाइल लॉन्च हो रहे हैं।

सारी कंपनियां भारत में अपने हेडसेट लॉच करना चाहती हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में सबसे पहला मोबाइल फोन कौन सा और कब लॉन्च हुआ था।

पाकिस्तान में सबसे पहला मोबाइल फोन मेसर्स पाककॉम ने लॉन्च किया था।

इंस्टाफोन पाकिस्तान की पहली कम्युनिकेशन सर्विस थी।

1990 के दशक में  पाकिस्तान का सबसे पहला फोन आया और इसमें तकनीक का इस्तेमाल हुआ।

Motorola DynaTAC 8000x सबसे पहला लोकप्रिय मोबाइल फोन था, इसकी कीमत लगऊग 40000 से 50000 थी।

ये भी देखें