May 16, 2024
Itvnetwork Team
कब है मोहिनी एकादशी? जाने तिथि और महत्व
पंचांग के अनुसार एक माह में दो बार एकादशी तिथि आती है
एक एकादशी शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में
एक एकादशी शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में
भगवान विष्णु को समर्पित है एकादशी की तिथि
एकादशी पर व्रत महत्व रखने का विशेष महत्व है
18 मई शनिवार को सुबह 11:23 पर मोहिनी एकादशी शुरू होगी
मोहिनी एकादशी का समापन 19 मई 2024 दोपहर 1:50 पर होगा
इसलिए मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई को रखा जाएगा
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है
भगवान विष्णु को द्वीप धूप और फल फूल अर्पित करे
इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे
एकादशी व्रत की कथा पढ़े या सुने और आरती करें
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ