A view of the sea

कब है मोहिनी एकादशी? जाने तिथि और महत्व

पंचांग के अनुसार एक माह में दो बार एकादशी तिथि आती है

एक एकादशी शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में 

एक एकादशी शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में 

भगवान विष्णु को समर्पित है एकादशी की तिथि 

एकादशी पर व्रत महत्व रखने का विशेष महत्व है 

18 मई शनिवार को सुबह 11:23 पर मोहिनी एकादशी शुरू होगी 

मोहिनी एकादशी का समापन 19 मई 2024 दोपहर 1:50 पर होगा

इसलिए मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई को रखा जाएगा

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है 

भगवान विष्णु को द्वीप धूप और फल फूल अर्पित करे 

इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम  का पाठ करे 

एकादशी व्रत की कथा पढ़े या सुने और आरती करें 

ये भी देखें