सीरियाई विद्रोही समूहों ने दमिश्क पर कब्ज़ा जमा लिया है। जिसके बाद बशर अल-असद का सीरिया से शासन खत्म हो गया है।
बता दें कि, अल-असद का परिवार 53 साल से सीरिया पर शासन कर रहा था। इससे पहले उनके पिता हाफिज अल-असद राष्ट्रपति थे।
अब सीरिया पर मुख्य विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम का कब्ज़ा है।
हाफिज अल-असद सीरियाई विद्रोही समूहों के राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा करने के बाद, भीड़ ने भगोड़े राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता हाफ़िज़ अल-असद की मूर्ति तोड़ दी। वे सीरिया के 18वें राष्ट्रपति थे।
सद्दाम हुसैन 9 अप्रैल 2003 को इराकी नागरिकों और अमेरिकी सैनिकों ने बगदाद के फिरदौस स्क्वायर में सद्दाम हुसैन की एक बड़ी मूर्ति को गिरा दिया था। इसे इराक में सद्दाम के शासन के अंत का प्रतीक माना जाता है।
मुअम्मर अल-गद्दाफी विद्रोही लड़ाकों ने लीबिया के त्रिपोली में साल 2011 में कर्नल गद्दाफी के बाब अल-अजीजिया परिसर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने इस दौरान गद्दाफी की मूर्ति को गिरा दिया।
शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश में इसी साल अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना भागकर भारत आने के बाद लोगों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को तोड़ दिया।
व्लादिमीर लेनिन सोवियत संघ के पतन के बाद यूक्रेन में व्लादिमीर लेनिन के स्मारकों को गिरा दिया गया।
डीए राजपक्षे मई 2022 में श्रीलंका में हुए गृह विरोध में लोगों ने महिंदा राजपक्षे और गोटबाया राजपक्षे के पिता डीए राजपक्षे की मूर्ति को गिरा दिया।