कब खत्म होगी शरीर जमा देने वाली ठंड? वैज्ञानिकों ने बताई तारीख
अभी देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और यह ठंड 15 दिसंबर के बाद शुरू हुई थी, जो अब तक चल रही है।
साल का पहला महीना शुरू होते ही ठंड ने करवट बदली और इस कदर कपकपी बढ़ी की लोगों का जीना हराम हो गया।
आपको बता दे कि पूरे देश में ठंड के सिर्फ 15 दिन ही बाकी हैं।और इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, जनवरी से गर्मी का अहसास शुरू हो जाएगा और पूर्वानुमान में कहा गया है कि जनवरी से मार्च तक का महीना अपेक्षाकृत गर्म महसूस होगा।
बता दे कि साल 2024 के आखिरी तीन महीने काफी गर्म रहे। और अकेला अक्टूबर महीना 123 साल में सबसे गर्म रहा।
मौसम विभाग ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार जैसे पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान “सामान्य से अधिक” (गर्म) रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो जनवरी से मार्च तक देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक गर्म रहेगा।