A view of the sea

शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य

किसी भी व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक हर रहस्य के बारे में गरुड़ पुराण में बताया गया है।

वैसे तो लोगों के दिमाग में बार-बार यह सवाल आता है कि मृत्यु के बाद आत्मा शरीर से निकलकर जाती कहां होगी?

गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के 24 घंटे बाद व्यक्ति की आत्मा एक बार फिर से अपने घर जाती है और अपने परिवार के बीच रहती है।

इस समय पर आत्मा अपने परिवार के सदस्यों को आवाज लगाती है लेकिन कोई उसे सुन नहीं पाता।

क्योंकि उसके शरीर का अंतिम संस्कार हो चुका होता है और इस समय आत्मा बहुत कमजोर हो जाती है।

गरुड पुराण के मुताबिक, 13 दिन तक आत्मा अपने घर में रहती है और तेरहवीं होने के बाद ही वो आगे का सफर तय करती है।

तेरहवीं पर विधि-विधान से पिंडदान होने के बाद ही आत्मा यमलोक को प्रस्थान करती है और अपने कर्मों के अनुसार स्वर्ग और नरक को जाती है।

और वहीं जिनका पिंडदान सही तरह से नहीं होता है उनको यमदूत घसीटकर यमलोक ले जाते हैं, क्योंकि उनका परिवार के लिए मोह खत्म नहीं होता है।

ये भी देखें