Nov 03, 2024
Shubham Srivastava
भारत में कहां पर निकलते हैं एटीएम से सोने के सिक्के?
आपने आज तक एटीएम से सिर्फ कैश ही निकाले होंगा।
लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप एटीएम से सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं।
दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में इंस्टाल किया गया है।
Telangana today के मुताबिक इस एटीएम से कैश नहीं बल्कि सोने के सिक्के निकलते हैं।
गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड और ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज ने मिलकर इस एटीएम को इंस्टाल किया है।
इस एटीएम में से आप 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकाल सकते हैं।
दुनिया में सबसे पहले ऐसा एटीएम 2010 में UAE में शुरू हुआ था।
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?