A view of the sea

भारत में कहां पर निकलते हैं एटीएम से सोने के सिक्के?

आपने आज तक एटीएम से सिर्फ कैश ही निकाले होंगा।

लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप एटीएम से सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं।

दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में इंस्टाल किया गया है।

Telangana today के मुताबिक इस एटीएम से कैश नहीं बल्कि सोने के सिक्के निकलते हैं।

गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड और ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज ने मिलकर इस एटीएम को इंस्टाल किया है।

इस एटीएम में से आप  0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकाल सकते हैं।

दुनिया में सबसे पहले ऐसा एटीएम 2010 में UAE में शुरू हुआ था।

ये भी देखें