बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं
इस फिल्म में पंजाब के जालंधर का एक खास गुरुद्वारा भी दिखाया गया है। खुद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस गुरुद्वारे में गए थे
पंजाब के जालंधर जिले में संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारा है। जहां श्रद्दालु खिलौने वाले हवाई जहाज प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं
कहा जाता है कि तल्हन साहिब यानी संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारा करीब 150 साल पुराना है। विदेश जाने वाले लोग खासतौर पर इस गुरुद्वारे में आते हैं
यहां भक्तों द्वारा अर्पित किए गए खिलौनों का ढेर लग जाता है। ऐसे में ये खिलौने मत्था टेकने के लिए आने वाले बच्चों में बांट दिए जाते हैं
पंजाब में ज्यादातर लोग विदेश गए हैं। यहां के घरों में जो शख्स विदेश जाता है उसके बाद पानी वाली टंकी भी जहाज नुमा बनाई जाती है
इस गुरुद्वारे में पहुंचने के लिए आपको जालंधर जाना होगा। इसके लिए आप ट्रेन या बस से भी दा सकते हैं. फ्लाइट से जाने के लिए आपको अमृतसर एयरपोर्ट जाना होगा