Oct 31, 2024
Shubham Srivastava
दिवाली
पर घर में कहां-कहां रखने चाहिए दीपक
दिवाली में सबसे पहले दीपक घर के मंदिर में
रखना चाहिए।
उसके बाद दीपक लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रखना चाहिए।
फिर दीपक तुलसी के पौधे के पास रखें।
इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर दीपक
रखना चाहिए।
इसके अलावा कचरा रखने वाले स्थान, बाथरूम में भ
ी रखना चाहिए।
घर की दीवार और आंगन में भी दीपक रखना चाहिए।
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?