A view of the sea

दिवाली पर घर में कहां-कहां रखने चाहिए दीपक

दिवाली में सबसे पहले दीपक घर के मंदिर में रखना चाहिए।

उसके बाद दीपक लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रखना चाहिए।

फिर दीपक तुलसी के पौधे के पास रखें।

इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर दीपक रखना चाहिए।

इसके अलावा कचरा रखने वाले स्थान,  बाथरूम में भी रखना चाहिए।

घर की दीवार और आंगन में भी दीपक रखना चाहिए।

ये भी देखें