हाल ही में अम्बानी परिवार में छोटी बहुरानी का स्वागत किया गया
शादी में आये मेहमानो से लेकर शादी में रखें गए खाने तक हर एक चीज़ चर्चाओं में छाई हुई हैं
साथ ही अम्बानीज़ के ड्रेसिंग स्टाइल की तो पूरी दुनिया ही कायल हैं लेकिन एक सवाल हैं जो सबके मन में उठ रहा होगा?
अम्बानीज़ के घर में अब दो बहुएं आ चुकी हैं जो अब देवरानी-जेठानी के रिश्ते में बंध चुकी हैं
दोनों का ही ड्रेसिंग स्टाइल अपनी शादी में लाजवाब रहा लेकिन किसका किसपर भरी रहा?
बड़ी बहू श्लोका का या छोटी बहू राधिका का?
श्लोका मेहता कीमत लगभग 50 लाख
राधिका मर्चेंट कीमत लगभग 30-40 लाख