दुनिया में किस देश के पास है सोने का सबसे बड़ा भंडार, भारत के मुकाबले क्या है पाकिस्तान की हालत?
अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार है, जिसके पास 8,133 टन सोना है।
बता दे कि,जिसकी कीमत 543,499.37 मिलियन डॉलर (45 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा) है।
और अमेरिका के बाद जर्मनी का स्थान आता है जिसके पास 3,351.53 टन सोना है।
आपको बता दे कि,चीन मे 1948 टन गोल्ड है।
ये भंडार आर्थिक स्थिरता और वित्तीय संकटों के दौरान राष्ट्रीय मुद्राओं में विश्वास बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं।
सोने के भंडार के मामले में अगर हम भारत की बात करें तो यह दुनिया में 8वें नंबर पर है। आपको बता दें कि, यहां सोना न केवल वित्तीय संपत्ति है, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका बहुत महत्व है।
सोने का भंडार 840.76 टन है, जिसकी कुल कीमत 630 मिलियन डॉलर है और यह सोना भारतीय रिजर्व बैंक के पास सुरक्षित रखा गया है।
और बात पाकिस्तान की आती है तो ये टॉप 10 से कोसों दूर है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास 64 टन सोना होने का दावा है।