A view of the sea

Jay Shah से पहले कौन-कौन भारतीय बन चुका है ICC अध्यक्ष

Jay Shah के ICC अध्यक्ष बनने की खबर सामने आ गई है। 

Jay Shah का कार्यभार 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

Jay Shah से पहले 1997 से लेकर 2000 तक जगमोहन डालमिया आईसीसी के प्रेजीडेंट रहे चुके हैं।

इसके अलावा भारतीय दिग्गज नेता शरद पवार भी  ICC अध्यक्ष रह चुके हैं। 

2014 से लेकर 2015 तक एन श्रीनिवासन भी इस पद पर रह चुके हैं। 

इनके अलावा शंशाक मनोहर ने भी 2015 से 2020 तक आईसीसी के प्रेजीडेंट रह चुके हैं।

ये भी देखें