A view of the sea

वेजिटेरियन होने के बाद भी कौन सा मीट खाते है विराट कोहली ?

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के खेल के साथ-साथ उनके खान-पान की आदतें भी वायरल होती रहती हैं।

विराट के चाहने वाले अक्सर यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि वह ताकत के लिए क्या खाते हैं।

विराट पहले नॉनवेज खाते थे, लेकिन अब वह वीगन और वेज डाइट फॉलो करते हैं।

हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि विराट की डाइट में खास शाकाहारी मीट शामिल है।

विराट मॉक मीट या प्लांट बेस्ड मीट खाते हैं। जो सोया, मशरूम, कटहल, दाल और बीन्स से बनता है।

आप भी इसे घर पर बना सकते हैं, इस मीट को आप सोया चाप, नगेट, सॉसेज के रूप में खा सकते हैं।

अगर आप प्लांट बेस्ड मीट को ग्रिल करके या उबालकर खाते हैं, तो इसका स्वाद और भी अच्छा लगता है।

आपको बता दें कि विराट कोहली इसके साथ ही ग्लूटेन फ्री डाइट भी लेते हैं।

ये भी देखें