Dec 06, 2024
Shubham Srivastava
पिंक बॉल मैच में भारतीय टीम में से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए
भारत और ऑस्टेलिया के बीच पिंक बॉल से मैच खेला जा रहा है।
अब तक भारत पिंक बॉल से 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुका है।
भारत ने 4 में से तीन में जीत हासिल की है।
एडिलेड में 2020 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट
में भारत को हार मिली थी।
भारत की तरफ से पिंक बॉल से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं।
विराट कोहली ने चारों पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं।
इन मैचों में कोहली ने 6 पारियां खेली हैं।
इनमें विराट कोहली ने 46.16 की स्ट्राइक रे
ट से 277 रन बनाए हैं।
2019 में कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने 136 रन बनाए थे।
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’