A view of the sea

महाकुंभ में आई ये 4 विश्व सुंदरी चमत्कारी साध्वियां

महाकुंभ, वह पवित्र अवसर है जहां लाखों श्रद्धालु एकत्र होकर संगम में स्नान करते हैं।

और इस बार महाकुंभ में चार साध्वियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया है।

ये साध्वियाँ न केवल अपनी आध्यात्मिकता और भक्ति के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी चमत्कारी शक्तियों ने भी श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है।

तो आइए जानते हैं इन अनोखी साध्वियों के बारे में  जिन्होंने महाकुंभ को और भी खास बना दिया है।

1. चंचल नाथ अघोरी: बिना माचिस के अग्नि प्रज्वलित करने वाली साध्वी इनके पास अद्भुत शक्तियाँ हैं। वे बिना माचिस के हवन में अग्नि प्रज्वलित करने की क्षमता रखती हैं।

2. धनेश्वरी: रूस से भारत तक का आध्यात्मिक सफर धनेश्वरी रूस की रहने वाली हैं, जिन्होंने संसार के मोह-माया से दूर होकर भारत में आकर प्रभु की भक्ति अपनाई।

3. हर्षा मां: खूबसूरती और भक्ति का अनोखा संगम हर्षा मां की आकर्षक छवि और उनकी गहरी भक्ति ने श्रद्धालुओं को प्रेरित किया है और ये आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं।जिन्होंने अपने जीवन को महादेव की भक्ति में समर्पित कर दिया हैं।

4. हेमलता अघोरी: गौ माता की सेविका बता दे कि,हेमलता जी ने 15 साल की उम्र में घर छोड़कर अघोरी साध्वी बनने का संकल्प लिया था और उन्होंने अपना जीवन जनकल्याण और गौ सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।

ये भी देखें