A view of the sea

दुनिया के 5 ताकतवर नेताओं के बीच X फॉलोवर्स की लगी होड़, PM Modi किससे रह गए पीछे?

 टॉप 5 की बात करें तो पांचवे नंबर पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयिब इरदुगान हैं, 70 की उम्र में उन्होंने X पर 21.5 मिलियन फॉलोवर्स जुटा लिए हैं।

चौथा नंबर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन का है, जिनके पास X पर 38.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

तीसरे नंबर पर डोनाल्ड ट्रम्प हैं, X पर उनकी फैन फॉलोइंग 87.4 मिलियन है।

X पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर आते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग 100 मिलियन है।

सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले नेता बराक ओबामा हैं। X पर उनके पास 131.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। 

ये भी देखें