A view of the sea

अघोरी-नागा साधु में किसके पास होती हैं ज्यादा शक्तियां

अघोरी और नागा साधु दोनों ही भगवान शिव की उपासना करते हैं। दोनों ही अपनी कठिन तपस्या और रहस्यमयी शक्तियों के लिए जाने जाते हैं। 

नागा साधुओं का संबंध शैव परंपरा से है, इन्हें शास्त्रों की पूरी जानकारी होती है और यह धर्म के रक्षक कहलाते है।

अघोरी बाबा भगवान शिव की साधना करते है और इन्हें तंत्र विघा की काफी जानकारी होती है। ये लोग श्मशान में अपना डेरा लगाते है।

नागा साधु कभी भी कपड़े धारण नहीं करते है  लेकिन अघोरी साधु अपने शरीर पर किसी जानवर या किसी भी कपड़े से अपने नीचो के अंग को कवर कर लेते है।

नागा साधु अपने शरीर पर भस्म को लगाते है लेकिन अघोरी श्मशान की राख के लगाते है।

नागा साधुओं की जिंदगी काफी मुश्किल मानी जाती है, वहीं अघोरीयों की जिंदगी-मौत के डर के बाहर होती हैं।

दोनों की ही अपनी-अपनी क्षमताएं हैं, इसलिए यह बताना मुश्किल है कि कौन ज्यादा ताकतवर है। 

ये भी देखें