साइबर फ्रॉड और साइबर हैकिंग आजकल काफी आम होता जा रहा है. क्या आपको पता है कि आपकी सीक्रेट कॉल कौन सुन रहा है?
तकनीक के इस दौर में हैकर्स या फिर कोई आपका जानकार फोन कॉल को हैक करके उसको सुन सकता है.
अगर कोई तीसरा व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्ड या फिर कॉल सुन रहा है, तो इसे कुछ साइन से पहचाना जा सकता है.
कॉल के दौरान यूजर्स को अगर बीप का साउंड या फिर कोई इलेक्ट्रोनिक साउंड सुनाई देता है, तो ये हैकिंग का साइन है
स्मार्टफोन के डायलपैड पर *#61# नंबर एंटर करके आप चेक कर सकते हैं कि फोन कॉल, मैसेज, वॉयस मैसेज आदि किसे फॉरवर्ड किए गए हैं.
आपकी कॉल, मैसेज या वॉयस मैसेज आदि को किसी ने फॉरवर्ड पर लगाया है, तो उसे ##61# कोड डायल करके रोका जा सकता है.
आपकी कॉल, मैसेज या वॉयस मैसेज आदि को किसी ने फॉरवर्ड पर लगाया है, तो उसे ##61# कोड डायल करके रोका जा सकता है.
फोन कॉल रिकॉर्डिंग चेक करना भी आसान है. यूजर्स को कॉल की शुरुआत में ध्यान देना होगा. यह एक कंप्यूटर जनरेटेड वॉयस है, जो Your Call May Be Recorded बोलती है.
मोबाइल डेटा और स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रही है, तो यह एक हैकिंग साइन है. अक्सर हैक स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. ये सभी फोटो AI जनरेट हैं.