A view of the sea

महाराष्ट्र सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस कौन है?आइए जानते है।

अमृता फडणवीस(Amruta Fadnavis) सिंगर के साथ ही साथ एक अभिनेत्री भी हैं।

देवेंद्र फडणवीस  करोड़ों की संपत्ति के मालिक है, लेकिन उनकी पत्नी अमृता फडणवीस उनसे भी ज्यादा पैसे कमाती हैं।

अमृता(Amruta Fadnavis) के पास 5 सालों में करीब 6.96 करोड़  संपत्ति रही है। जबकि देवेंद्र फडणवीस के पास 56.07 लाख रुपये की संपत्ति रही है।

अमृता फडणवीस(Amruta Fadnavis) के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है।

अमृता ने प्रकाश झा की जय गंगाजल में “सब धन माटी” गाने से बतौर गायिका के तौर पर डेब्यू किया था।

आपको बता दे, अमृता फडणवीस, स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर भी रह चुकी हैंवो अंडर-16 टूर्नामेंट में भाग लेती थीं।

ये भी देखें