पुलिस डीजीपी या आर्मी जनरल दोनों में से कौन है महाबलशाली?
आज हम आपको बताएंगे की आर्मी जनरल और पुलिस विभाग में डीजीपी में से कौन ज्यादा ताकतवर हैं।
ये दोनों ही पद अपने-अपने क्षेत्र में वरिष्ठ और उच्च पद होते हैं और दोनों ही देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।
बता दे कि, आर्मी जनरल देश की बाहरी सुरक्षा को देखते हैं, जबकि डीजीपी आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।
आर्मी जनरल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं और ये सीधा रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं।
वहीं बात करे, डीजीपी की तो ये राज्य की आंतरिक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं और राज्य सरकार को रिपोर्ट करते हैं।
भारतीय सेना के जनरल डीजीपी से भी ज्यादा शक्तिशाली होते हैं, क्योंकि वे राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े होते हैं।
अगर बात करे सैलरी की तो,भारतीय सेना के जनरल की सैलरी 2,50,000 रुपए प्रति महीने तक होती है, इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी मिलते हैं।जैसे सरकारी आवास, वाहन, सुरक्षा, मेडिकल, कैंटीन की सुविधा, उच्च स्तरीय पेंशन।
भारतीय पुलिस के डीजीपी की बात करें तो एक डीजीपी की सैलरी 2,25,000 रुपए प्रति महीने तक होती है, इसके अलावा उन्हें सरकार की तरफ से सरकारी बंगला, वाहन, सुरक्षा, मेडिकल, पेंशन भी दी जाती है।