कौन है शेख हसीना की भतीजी? जिसको लेकर मोहम्मद यूनुस ने छेड़ दी बहस
भारत के बाद अब मोहम्मद यूनुस के निशाने पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर आ गए हैं। इसकी वजह शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी बताई जा रही है।
दरअसल, सिद्दीकी स्टारमर सरकार में मंत्री हैं। यूनुस ने कीर स्टारमर पर सिद्दीकी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
ट्यूलिप सिद्दीकी ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव हैं और उनकी भूमिका ब्रिटेन के बाजारों में भ्रष्टाचार से निपटना है।
यूनुस ने द संडे टाइम्स से कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी कारोबारियों ने 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था।
फिर इसके बाद साल 2009 में गनी ने सिद्दीकी की बहन अजमीना को गिफ्ट किया था। बाद में ब्रिटेन की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीकी खुद इसमें रहने लगीं।
उनके पास यूके के किंग्स क्रॉस में भी एक फ्लैट है, जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था।
दावा किया गया था कि सिद्दीकी की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड के घर में रह रही थीं। यह घर बांग्लादेशी कारोबारी सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वे हसीना सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।