Jan 02, 2025
Akriti Pandey
कौन है ताजमहल का मालिक, जिसकी जमीन पर बनी है ये इमारत?
ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना गया है।इसे मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनवाया था।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस इमारत के निर्माण के लिए जमीन कहां से आई होगी?
आइये आपको बताते है कि इस जमीन का असली मालिक कौन था?
आपको बता दे कि ताजमहल की जमीन को लेकर मुगलों और राजपूतों के बीच बहुत से समझौते हुए थे,जिसके किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
बता दे कि ताजमहल की जमीन राजस्थान के आमेर के कछवाहा राजपूतों की थी। और इसके बदले मे मुगल बादशाह शाहजहां ने आमेर के राजाओं को चार हवेलियां दे दी थीं।
शाहजहां ने इस जमीन को खरीदने के लिए कुछ विशेष समझौता भी किया था, जिसे इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में भी दिखाया गया है।
बता दे कि ताजमहल को सिर्फ प्रेम की निशानी ही नहीं है ,इसे राजाओं और बादशाहों के बीच की कूटनीति का भी प्रतीक माना गया है।
ये भी देखें
मौत आने से पहले यमराज दे देते है आपको ये संकेत
इस मां के श्राप ने बना दिया था कर्ण को कमजोर नहीं तो महाभारत में जीत थी पक्की
महाभारत के कर्ण और युधिष्ठिर के बीच कितने उम्र का अंतर था?
जानें, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन