A view of the sea

कौन है वो जिसने सालों बाद असद को सीरिया की  सत्ता से किया बेदखल?

सीरिया में विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया है। विद्रोहियों ने रविवार (8 दिसंबर) को राजधानी दमिश्क और सरकारी टीवी नेटवर्क पर कब्ज़ा कर लिया।

सीरिया के विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने पूरे सीरिया पर कब्ज़ा करने का ऐलान कर दिया है। 

हयात तहरीर अल-शाम के मुखिया अबू मोहम्मद अल-जोलानी एक इस्लामिक नेता हैं, लेकिन वे खुद को आधुनिक बताते हैं। 

अबू जोलानी का जन्म 1982 में हुआ था। उनका पालन-पोषण सीरिया की राजधानी दमिश्क के माज़ेह इलाके में हुआ।

कई इंटरव्यू में जोलानी ने दावा किया है कि उनके दादा को 1967 में गोलान हाइट्स से भागना पड़ा था, जब इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया था।

वहीं यह संगठन यह कभी आतंकी संगठन अलकायदा की शाखा हुआ करता था।  

दरअसल, जब से जोलानी ने एचटीएस को अलकायदा से अलग किया, तब से इसका उद्देश्य सीरिया में बशर अल-असद सरकार को सत्ता से हटाना था। 

साल 2016 में अल-कायदा से नाता तोड़ने के बाद से जोलानी ने खुद को अधिक उदारवादी नेता के रूप में पेश किया है।

हयात तहरीर अल-शाम को पश्चिमी देश आतंकी संगठन मानते हैं। 

ये भी देखें