रूस और यूक्रेन जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी जिंदगी सुर्खियों में है।
पुतिन इस बार फिर उनकी कथित गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा की वजह से चर्चा में हैं।
अलीना काबेवा 40 साल की हैं और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अलीना काबेवा के जुड़वां बच्चे हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम पहली बार साल 2008 में अलीना से जुड़ा था। जिसका खुलासा मॉस्को से प्रकाशित एक अखबार ने किया था।
अलीना काबेवा एक रूसी राजनीतिज्ञ हैं। इसके साथ ही वह एक रिटायर्ड रिदमिक जिमनास्ट भी हैं और मीडिया मैनेजर के तौर पर भी काम करती हैं।
अलीना का जन्म 12 मई, 1983 को उज्बेकिस्तान में हुआ था, जो उस समय सोवियत संघ का हिस्सा था। अलीना के पिता मराट काबेवा एक फुटबॉल खिलाड़ी थे।