कौन है टीना, जिसकी वजह से इतना महंगा हो गया सोना?

12 अप्रैल को सोने के भाव ने जो उच्चतम स्तर बनाया था। एमसीएक्स पर ₹73,958 का स्तर छूने के बाद आज इसका भाव 70,725 के आसपास है और ट्रेडिंग जारी है।

मगर सच तो यह है कि टीना फैक्टर (TINA Factor) के चलते सोने के भाव में इतनी चमक देखने को मिली।

आखिर ये टीना है कौन और किस तरह से लोग टीना के चलते धड़ाधड़ गोल्ड खरीद रहे हैं?

पहली बात तो ये कि भारत में लोगों पर टीना का कोई खास असर नहीं है। भारत के पड़ोसी देश चीन के लोगों के दिलो-दिमाग पर टीना का बेहद प्रभाव देखने को मिला है।

कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई कि 2023 में चीन सोने का सबसे बड़ा खपतकार बन गया है। चीन के लोगों ने कुल 630 टन सोना खरीदा, जबकि भारतीयों ने 562.3 टन।

टीना (TINA) का मतलब है देअर इज़ नो अल्टरनेटिव (There is no alternative).

दरअसल, भविष्य की संभावित अनिश्चिताओं के डरे हुए लोग निवेश के सबसे सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट सोने में निवेश करना बेहतर समझ रहे हैं।

लोगों को लग रहा है कि दूसरा कोई विकल्प है ही नहीं (There is no alternative)

इसी वजह ने चीन में रिटेल दुकानदारों, निवेशकों, फ्यूचर ट्रेडरों, केंद्रीय बैंकों को सोना खरीदने को मजबूर कर दिया।